Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली में सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल

नई दिल्ली। मध्य दिल्ली में फिरोज शाह रोड (Firoz Shah Road) पर एक कार से टक्कर के बाद 25 वर्षीय एक व्यक्ति घायल (injured) हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घायल की पहचान मनोज के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को एक कार ने कथित तौर पर एक रिक्शा को टक्कर मार दी और मनोज को कुछ दूर तक घसीटकर ले गई।

पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) प्रणव तायल ( Pranav Tayal) के मुताबिक, कार चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि चालक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुराद नगर का निवासी है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी चालक का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाएगा, ताकि यह पता चल सके कि वह हादसे के समय शराब के नशे में तो नहीं था। (भाषा)

Exit mobile version