Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित मणिपुर के दौरे पर

Manipur TMC delegation :- तृणमूल कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को हिंसा प्रभावित मणिपुर के दौरे पर है। पार्टी नेता सुष्मिता देव ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल इंफाल में और हिंसा से प्रभावित लोगों, खासकर सभी समुदायों की महिलाओं और बच्चों से मिलने की कोशिश करेगा।

देव ने बताया कि टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य का दौरा करने के लिए वहां की सरकार से अनुमति मांगने वाले शुरुआती लोगों में से एक हैं। उन्होंने कहा, ‘मणिपुर को नष्ट किया जा रहा है और प्रधानमंत्री चुप हैं।’ (भाषा)

Exit mobile version