Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पीएम मोदी किसानों के लिए सब कुछ बर्दाश्त करने को तैयार: गिरिराज सिंह

New Delhi, Mar 20 (ANI): Union Minister Giriraj Singh speaks to the media during the Budget Session of the Parliament, in New Delhi on Thursday. (ANI Photo/Rahul Singh)

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने लालकिले से कहा कि भारत के किसान, पशुपालक, मछुआरे, हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं। भारत के किसान, पशुपालक, मछुआरों से जुड़ी किसी भी अहितकारी नीति के आगे ‘मोदी दीवार बनकर खड़ा है।’ गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी किसानों की सुरक्षा के लिए सबकुछ बर्दाश्त करेंगे, लेकिन कभी समझौता नहीं करेंगे।  

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने पिछले साल की 12 लाख रुपये की आयकर छूट को एक साहसिक और जनहितकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम अभूतपूर्व था और इस तरह के निर्णय की पहले कल्पना भी नहीं की गई थी। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आगामी दिवाली पर जन कल्याण के लिए और कदम उठाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, उन्होंने 1 लाख करोड़ रुपये के आवंटन का जिक्र किया, जो नागरिकों के लाभ के लिए है।

Also Read : चुनाव का बहिष्कार करने कोई नहीं जा रहा है

उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है कि आज भी दुनिया भारत की अर्थव्यवस्था की तारीफ कर रही है, लेकिन कुछ लोग इसकी आलोचना करने की कोशिश करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह अडिग रहेंगे। चाहे किसानों के हितों की बात हो या राष्ट्र कल्याण की, या किसी भी देश का दबाव, आर्थिक या अन्य, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने डेमोग्राफी पर देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि षड्यंत्र के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है, एक नए संकट का बीज बोया जा रहा है। घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं, मेरे देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं, यह बर्दाश्त नहीं होगा। ये घुसपैठिए भोले-भाले आदिवासियों को बरगला करके उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, यह देश सहन नहीं करेगा।

गिरिराज सिंह ने देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पावन दिन हमें आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों के साहस, त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। उन सभी वीर सपूतों को शत शत नमन करने का है, जिन्होंने अपने त्याग और बलिदान से हमें स्वतंत्रता दिलाई। आइए, अमृतकाल में हम सब मिलकर राष्ट्र की प्रगति, एकता और समृद्धि के लिए अपना सर्वोत्तम योगदान दें और स्वर्णिम भारत का निर्माण करें।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version