Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

श्रीनगर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैलियां करेंगे। यह दोनों रैलियां 25 सितंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले सोमवार को आयोजित की जाएंगी। राहुल गांधी की पहली रैली पुंछ के सुरनकोट में होगी। यहां वह स्थानीय लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे श्रीनगर के शालतेंग में एक और रैली को संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार सुबह एक विशेष चार्टर्ड विमान से श्रीनगर पहुंचेगे और फिर श्रीनगर से सुरनकोट के लिए हेलीकॉप्टर से जाएंगे। राहुल गांधी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सुरनकोट में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद वह हेलीकॉप्टर से श्रीनगर लौटेंगे। कांग्रेस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया वह दोपहर में श्रीनगर जिले के मध्य शाल्टेंग निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करेंगे। जेकेपीसीसी प्रमुख तारिक हामिद कर्रा (Tariq Hamid Karra) इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके बाद वह शाम को विशेष चार्टर्ड विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Also Read : चार महीने बाद इस कुर्सी पर बैठेंगे केजरीवाल: सीएम आतिशी

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस ने प्री पोल अलायंस कर रखा है। एनसी 52 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इन दोनों पार्टियों ने राज्य की दो सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। गठबंधन ने एक सीट घाटी में माकपा के लिए और दूसरी सीट जम्मू संभाग में पैंथर्स पार्टी के लिए छोड़ी है। एनसी-कांग्रेस की आपस में जम्मू की पांच सीटों बनिहाल, नगरोटा, किश्तवाड़ और डोडा तथा घाटी की सोपोर सीटों पर आम सहमति नहीं बन सकी है। दोनों पार्टियों ने इन निर्वाचन क्षेत्रों में अपने- अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के दूसरे चरण के लिए मतदान 25 सितंबर को होगा, जबकि तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा। इन चुनावों की मतगणना 8 अक्टूबर को की जाएगी।

Exit mobile version