Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

संजय सिंह अन्य विधायकों के साथ पहुंचे राजघाट

Sanjay Singh

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के परिवार से मुलाकात की। आप सांसद पार्टी के दफ्तर भी पहुंचे। गुरुवार को संजय सिंह ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का आशीर्वाद लिया। Sanjay Singh

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे। राजघाट से बाहर निकलकर संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डाला गया है, दूसरे विपक्षी नेताओं को भी जेल में डालने की तैयारी है।

यह तानाशाही की शुरुआत है, यह लोकतंत्र और देश के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है। इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए हम बापू से आशीर्वाद मांगने राजघाट (Rajghat) आए हैं। संजय सिंह ने कहा कि बापू ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। उस वक्त बोलने की आजादी नहीं थी। आज आजादी के 77 साल बाद वैसी ही स्थिति है। मैंने बापू की समाधि के पास यह प्रार्थना की है कि हे राष्ट्रपिता, आप जहां कहीं भी हैं, इस सरकार को समझ देने का काम करें।

यह भी पढ़ें:

आज का भारत दुश्मनों को घर में घुस कर मारता है: पीएम मोदी

दमोह से भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी ने भरा नामांकन

Exit mobile version