Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली में लगातार पांचवें दिन गंभीर प्रदूषण

pollution in Delhi

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार को लगातार पांचवें दिन वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी के मुताबिक, रविवार सुबह सात बजे दिल्ली में 14 जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई चार सौ ऊपर दर्ज किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के वायु प्रदूषण pollution in Delhi में 37 फीसदी हिस्सा दिल्ली और आसपास के राज्यों में पराली जलाने का है। वहीं, 12 फीसदी प्रदूषण की वजह गाड़ियों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन है।

राजधानी दिल्ली के अलावा एनसीआर में हरियाणा के भी कई शहरों में एक्यूआई चार सौ के करीब पहुंच गया है। खतरनाक प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में पांचवीं तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास चलाने का फैसला किया है। उधर, कश्मीर में बर्फबारी हुई है, जिससे किश्तवाड़ सिंथन टॉप रोड बंद कर दी गई है। कश्मीर में बर्फबारी के बाद राजधानी दिल्ली में ठंड भी बढ़ी है। pollution in Delhi

Also Read: बीहड़ में प्रदूषण!

Exit mobile version