Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कोरोना से संक्रमित हुए दिग्विजय सिंह

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजय सिंह (Digvijay Singh) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी मंगलवार को खुद सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर दी। इसमें उन्होंने कहा मेरा कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) आया है। मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊंगा। क्षमा करें। आप सभी भी कोविड से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें। इससे पहले भी वो दो बार कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। ऐसे में डॉक्टरों ने अब उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

बता दें कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर उन्होंने सागर जिले में प्रताड़ित दलित समुदाय के साथ राखी का त्योहार मनाया था। उन्होंने यहां एक दलित परिवार से राखी भी बंधवाई थी। इससे पहले, उन्होंने रक्षाबंधन की बधाई दी थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया (Social Media) एक्स हैंडल पर लिखा था आज प्रेम सद्भाव भाईचारे का त्यौहार “भुजरिया” है। साल भर में हम से कोई गलती हुई हो या हमारे कथन या व्यवहार से किसी को दुख पहुंचा हो तो कृपया क्षमा करें। सभी देशवासियों को “भजरियों” की राम राम।

Also Read:

चोटिल मेसी अर्जेंटीना के विश्व कप क्वालीफायर मैचों से बाहर

‘छावा’ के पोस्टर में दुश्मनों से लड़ते अकेले योद्धा दिखे विक्की कौशल

Exit mobile version