Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

वित्त विधेयक लोकसभा से पास

finance bill

finance bill :  संसद के बजट सत्र के दूसरे सत्र में बजट पास कराने की प्रक्रिया चल रही है। अलग अलग मंत्रालयों की अनुदान मांगों के बाद अब वित्त विधेयक भी पास हो गया है। मंगलवार को लोकसभा से वित्त विधेयक 35 संशोधनों के साथ पास हो गया।

वित्त विधेयक पर 24 मार्च को चर्चा शुरू हुई थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने लोगों की आशाओं और 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लक्ष्य के लिए काम करने की कोशिश की है।

लोकसभा में मंजूर किए गए वित्त विधेयक में ऑनलाइन विज्ञापन पर छह फीसदी डिजिटल टैक्स को खत्म करने जैसे संशोधन शामिल हैं। लोकसभा से पास होने के बाद अब ये बिल राज्य सभा में जाएगा। (finance bill)

also read: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ठिकानों पर सीबीआई की रेड

राष्ट्रपति से मंजूरी बाद ये कानून (finance bill) 

संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद, इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने बाद, ये कानून बन जाएगा और 2025-26 के लिए बजट प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अगर वित्त विधेयक की कुछ खास बातों की चर्चा करें तो इसमें केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी बैटरी वाली गाड़ियों की बैटरी और मोबाइल फोन बनाने वाले पार्ट्स पर आयात शुल्क को खत्म कर दिया। (finance bill)

बैटरी वाली गाड़ियों के बैटरी के 35 पार्ट्स और मोबाइल बनाने के 28 कॉम्पोनेंट्स अब टैक्स फ्री होंगे। इसके अलावा एक अप्रैल 2025 से ऑनलाइन विज्ञापन पर छह फीसदी डिजिटल टैक्स खत्म होगा।

इससे गूगल, मेटा जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म और विज्ञापन देने वाली कंपनियों पर टैक्स का बोझ कम होगा। इनकम टैक्स रिटर्न यानी आईटीआर के सेक्शन 143(1) में नए नियम लाए गए हैं। (finance bill )

Exit mobile version