Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दीपावली से पहले गुजरात की जनता को सौगात: भूपेंद्र पटेल

Panchmahal, May 01 (ANI): Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel addresses the state-level celebration of Gujarat Gaurav Divas, at Godhra in Panchmahal on Thursday. (ANI Photo)

दीपावली से पहले गुजरात राज्य सरकार ने सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर के एलआईसी ग्राउंड से गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) की 201 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

मुख्यमंत्री की ओर से शुक्रवार को रवाना की गई 201 बसों में 128 सुपर एक्सप्रेस, 68 गुर्जरनगरी और 5 मिडी बसें शामिल हैं। इन बसों के संचालन से राज्य के राजमार्गों पर यात्रियों को सुगमता से यात्रा करने का अवसर मिलेगा।

पिछले एक महीने में कुल 500 से अधिक नई बसें सेवा में जोड़ी गई हैं। वहीं दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए 4200 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी, जिनमें से 1600 सूरत शहर से और 2600 अन्य जिलों से संचालित होंगी। इससे यात्रियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और त्योहारों के दौरान उनकी यात्रा अधिक सुविधाजनक हो सकेगी।

Also Read : आयुर्वेद से लेकर विज्ञान तक जीवन रक्षक औषधीय हल्दी के गुण

इस मौके पर राज्य के गृह और परिवहन मंत्री हर्ष संघवी ने कहा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में गुजरात राज्य परिवहन (जीएसटी) विभाग ने पिछले कई सालों में नियमित मार्गों के अलावा गांवों की मांग के आधार पर अतिरिक्त बस कनेक्शन प्रदान किए हैं। आज जीएसटी विभाग गांवों और शहरों के बीच प्रतिदिन 27 लाख यात्रियों के परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने 201 अतिरिक्त बसों की शुरुआत की है। यह बसें शनिवार से जनता की सुविधा के लिए उपलब्ध होंगी।

जीएसआरटीसी की योजना यात्रियों की मांग के अनुसार और भी अतिरिक्त बसें चलाने की है। इससे पहले भी राज्य सरकार ने त्योहारों के दौरान विशेष बस सेवाएं संचालित की थीं। नवरात्रि के दौरान पावागढ़ के लिए 2239 अतिरिक्त बसें और मटना माध के लिए 2114 अतिरिक्त बसें चलाई गई थीं। रक्षाबंधन पर बसों ने दिनभर में 6400 अतिरिक्त फेरे, जन्माष्टमी पर 7049 फेरे और डाकोर दर्शन के लिए 2934 फेरे लगाए थे।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version