Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत

अहमदाबाद। गुजरात के पोरबंदर में तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा रविवार को दोपहर 12 बजे के करीब हुआ। बताया जा रहा है कि इंडियन कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर ध्रुव नियमित उड़ान पर था। पोरबंदर हवाईअड्डे पर लैंडिंग के दौरान यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर के हवाईअड्डे पर गिरते ही उसमें आग लग गई। इंडियन कोस्टगार्ड ने बताया कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट सहित तीन लोग सवार थे।

हादसे में तीनों की जान चली गई, जिनकी पहचान सुधीर कुमार यादव, मनोज कुमार और सौरभ कुमार के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही तटरक्षक बल के डीआईजी पंकज अग्रवाल और जिला पुलिस प्रमुख भागीरथ सिंह जाडेजा समेत पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। हादसे में मारे गए तीनों लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए पोरबंदर के भावसिंहजी सरकारी अस्पताल भेजे गए। गौरतलब है कि पिछले साल दो सितंबर को भी इंडियन कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर ध्रुव पोरबंदर तट के पास अरब सागर में गिर गया था। हेलीकॉप्टर में सवार चार में से एक सदस्य को बचा लिया गया था, जबकि तीन सदस्य लापता हो गए थे।

Exit mobile version