Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हिंदुत्व को दुनिया भर में ले जाएंगेः आरएसएस

RSS :- देश के छह अलग-अलग राज्यों से आए आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं के लिए हिमाचल प्रदेश में बीस दिवसीय शिविर विचारधारा यानी हिंदुत्व को आगे बढ़ाने और पूरे विश्व में फैलाने की प्रतिज्ञा के साथ समाप्त हो गया है।

आरएसएस के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। शनिवार रात को हमीरपुर जिले के टिप्पर गांव में समापन समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, आरएसएस के वरिष्ठ विचारक और इसके जनसंपर्क विभाग के अखिल भारतीय संयुक्त सचिव प्रदीप जोशी ने भारत को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देशों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि संघ का विचार हिंदुत्व का विचार है। संघ का लक्ष्य भारत को विश्व का सर्वोत्तम देश बनाना है।

आरएसएस इसी लक्ष्य को लेकर समाज में काम कर रहा है और उसकी कई वर्षों की सक्रियता के कारण समाज का मानस भी बदल रहा है। उन्होंने शिविर में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और कोंकण का प्रतिनिधित्व करने वाले 298 स्वयंसेवक प्रतिभागियों से कहा,हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा और भारत की विश्व विजेता छवि इसका एक उदाहरण है।

श्री जोशी ने कहा कि संघ पिछले 98 वर्षों से समाज में काम कर रहा है। कुछ लोग कहते हैं कि संघ एक विचार है, एक आन्दोलन है, लेकिन संघ का विचार समाज का है और देश का विचार है। संघ चाहता है कि हमारे देश के नागरिक आत्मकेंद्रित न होकर स्वाभिमानी बनें, हिंदू संगठित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस तरह से पढ़ाया गया जैसे इतिहास में हमारा कोई योगदान नहीं है। संघ के प्रयासों की बदौलत ऐसी गलत धारणाएं बदल रही हैं। संघ का हिंदुत्व का विचार आध्यात्मिकता की अवधारणा के करीब है। उन्होंने कहा कि संघ कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य कर रहा है।

पद्म पुरस्कार से सम्मानित डॉ. देवेन्द्र सिंह राणा ने आरएसएस के इतना बड़ा संगठन बनने पर खुशी जताते हुए कहा, इससे ​​पहले मैं एक बार ऐसी ही क्लास अटेंड करने दिल्ली जा चुका हूं। आज डॉ. (केशव बलिराम) हेडगेवार (आरएसएस संस्थापक) बहुत खुश होंगे कि संगठन इतना बड़ा हो गया है। छात्रों से बातचीत में मुझे पता चला कि संघ में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं है। ऐसी भावना पैदा होती है कि हम समाज और दूसरों की सेवा के लिए जिएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को हर दिन कुछ न कुछ अच्छा करने की सलाह दी, ताकि समाज के जरूरतमंद लोगों की किसी न किसी तरह से मदद की जा सके। (वार्ता)

Exit mobile version