Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भारत की प्रतिष्ठा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बढ़ी है: राजनाथ सिंह

Pachmarhi [Madhya Pradesh], Jun 16 (ANI): Union Defence Minister Rajnath Singh addresses the concluding session of a three-day training camp for BJP MPs, MLAs and Ministers, in Pachmarhi on Monday. (ANI Photo)

भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को बांका में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि प्रथम चरण के मतदान का प्रचार अभियान समाप्त होने के बाद जो रुझान सामने आया है, उससे साफ है कि दो तिहाई बहुमत से यहां एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि आज 20 सालों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार में है, लेकिन कोई माई का लाल नहीं है जो नीतीश कुमार के दामन पर भ्रष्टाचार का दाग लगा सकता है। इसके पहले भी राजद के मुख्यमंत्री थे, जिन्हें लंबे समय तक जेलों की हवा खानी पड़ी है।

उन्होंने तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए कहा कि आज भी जो मुख्यमंत्री का चेहरा है, उन पर भी अदालतों में भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं। फैसला स्वाभाविक है। कोई भी फैसला लेगा तो वह ईमानदारी से एनडीए के पक्ष में फैसला लेगा। उन्होंने कहा कि पहले यही बिहार था जहां लोग बुनियादी सुविधा के लिए तरसते थे। पहले राजद के लोग जनता से कहा करते थे कि सड़क बनने के बाद पुलिस आपके गांव पहुंच जाएगी। लेकिन अब वह जमाना लद गया है, अब बुनियादी सुविधाएं सहज रूप से पहुंच रही हैं।

Also Read : बिहार: पहले चरण के मतदान से पहले बड़ा उलटफेर, मुंगेर से जन सुराज के प्रत्याशी भाजपा में शामिल

उन्होंने कहा कि पहले बिहार के स्वास्थ्य का बजट 700 करोड़ रुपये था, आज यह 20 हजार करोड़ से अधिक का हो गया है। बिजली की स्थिति बुरी थी। लोग लालटेन से काम चलाते थे। बिहार की स्थिति में अब सुधार हुआ है। आज सड़कों और पुल-पुलियों का जाल बिछा हुआ है। पहले पटना की सड़कों पर मौत दौड़ा करती थी, आज मेट्रो रेल दौड़ रही है। राजद के लोग न सड़क चाहते थे और न कोई सुविधा चाहते थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति भी अलग नहीं है। ये सीमा पर सड़क बनाने के विरोधी रहे हैं। सच्चाई को कोई नकार नहीं सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास विरोधी इस सोच को बदल दिया है। आज भारत तेजी के साथ प्रगति कर रहा है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए कहा कि अब विरोधी हिम्मत भी नहीं करेंगे। अगर करेंगे तो अभी ऑपरेशन सिंदूर समाप्त नहीं हुआ है। हमने आतंकवादियों को धर्म देखकर नहीं मारा है। आज भारत की प्रतिष्ठा दुनिया में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बढ़ी है। 

उन्होंने कहा कि हमारी सेना का एक ही धर्म है और वह है सैन्य धर्म। विपक्ष सेना को धर्म और जाति में बांटने की कोशिश न करे। 

Pic Credit : ANI

Exit mobile version