Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आईआरसीटीसी घोटाला मामला : राबड़ी देवी ने केस को दूसरे जज के पास ट्रांसफर करने की अर्जी दाखिल की

Patna, Mar 10 (ANI): Rashtriya Janata Dal (RJD) senior leader Rabri Devi speaks to the media during the Budget session of the Bihar Legislative Assembly, in Patna on Monday. (ANI Photo)

आईआरसीटीसी घोटाला मामले में एक बड़ा मोड़ आया है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद की वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में एक महत्वपूर्ण याचिका दाखिल की है।  

इस याचिका में उन्होंने मामले की सुनवाई कर रहे जज विशाल गोगने पर पक्षपात का आरोप लगाया है और अनुरोध किया है कि केस को किसी अन्य जज के पास स्थानांतरित किया जाए।

राबड़ी देवी का कहना है कि जज पूर्व-नियोजित तरीके से केस को आगे बढ़ा रहे हैं और उनके प्रति न्यायिक दृष्टिकोण निष्पक्ष नहीं दिख रहा है। इसी कारण उन्होंने केस ट्रांसफर की मांग की है।

जज विशाल गोगने वर्तमान में आईआरसीटीसी घोटाला मामले में राबड़ी देवी, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव समेत कई अन्य के खिलाफ आरोप तय किए जाने के बाद सुनवाई कर रहे हैं। यह मामला रेल होटल आवंटन में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है, जिसमें सीबीआई ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

Also Read : सरकार बनते ही एक्शन मोड में आए सीएम नीतीश

इससे पहले भी राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू-राबड़ी को बड़ा झटका लग चुका है। 11 नवंबर को अदालत ने उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने दैनिक सुनवाई का विरोध किया था।

उनकी याचिका में अनुरोध किया गया था कि दैनिक सुनवाई को या तो स्थगित किया जाए या इस पर कुछ राहत दी जाए, लेकिन कोर्ट ने इसे मानने से इनकार कर दिया और कहा था, “यह याचिका सुनवाई योग्य, व्यावहारिक या न्यायोचित नहीं है।

राबड़ी देवी की ओर से केस ट्रांसफर की मांग ने इस मामले को और पेचीदा बना दिया है। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि कोर्ट उनकी याचिका पर क्या फैसला देता है। क्या केस वास्तव में किसी और जज को सौंपा जाएगा या सुनवाई वहीं जारी रहेगी?

Pic Credit : ANI

Exit mobile version