Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर बैठक

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में पिछले हफ्ते एक के बाद एक हुए चार आतंकवादी हमलों के बाद केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है। इस केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा को लेकर दिल्ली में कई बैठकें हुई हैं। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक उच्चस्तरीय मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आतंकवाद को खत्म करें और आतंकियों की मदद करने वालों पर भी सख्ती बरतें। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर में सभी तीर्थस्थलों और पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाई जाए।

गौरतलब है कि 21 जून को योग दिवस के कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री मोदी 20 जून को श्रीनगर जा रहे हैं। इसके बाद 29 जून से अमरनाथ यात्रा भी शुरू हो रही है। इसे देखते हुए अमित शाह ने अधिकारियों से यात्रा रूट और राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती करने कहा है। साथ ही रेलवे स्टेशन से बेस कैंप तक सभी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पर जोर दिया है।

अमरनाथ यात्रा इस बार 52 दिन की होगी। यात्रा से पहले केंद्र ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की पांच सौ कंपनियों को घाटी में तैनात करने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और सीआईएसएफ सहित केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल की पांच सौ कंपनियों को अमरनाथ यात्रा के रूट पर तैनात किया जाएगा

Exit mobile version