Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हिमस्खलन

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बारामूला (Baramulla) जिले के प्रसिद्ध स्की-रिज़ॉर्ट गुलमर्ग (Ski-Resort Gulmarg) के ऊपरी इलाकों में शनिवार को हिमस्खलन हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि हिमस्खलन (Avalanche) में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा, आज सुबह अफरवत गुलमर्ग (Afravat Gulmarg) में हिमस्खलन हुआ। 

ये भी पढ़ें- http://बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का जवान घायल

अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि उक्त इलाके को पहले ही ‘रेड जोन (Red Zone)’ घोषित किया जा चुका है और वहां किसी भी तरह की आवाजाही प्रतिबंधित है। अधिकारी ने कहा कि पर्यटकों को इलाके में न जाने और पुलिस के साथ सहयोग करने की सलाह दी जाती है। बुधवार को क्षेत्र में हिमस्खलन की एक दर्दनाक घटना हुई थी, जिसमें पोलैंड के दो पर्यटकों की मौत हो गई थी। (भाषा)

Exit mobile version