Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सड़क हादसे में जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारी, पत्‍नी और बेटे की मौत

Ranbir Singh Bali :- जम्मू-कश्मीर सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी, उनकी पत्‍नी और बेटे की रविवार को मुगल रोड पर एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में वित्त, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग के निदेशक रणबीर सिंह बाली, उनकी पत्‍नी और बेटे की मौत हो गई और बेटी घायल हो गई।

दुर्घटना शाम 7.40 बजे हुई। उनकी कार घाटी से सुरनकोट जाते समय एक खाई में गिर गई। पुलिस ने कहा पिता, पत्‍नी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (आईएएनएस)

Exit mobile version