Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कश्मीर मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकी हुए ट्रैप

Kashmir Encounter :- दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कमांडर उजैर खान समेत लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी फंसे हैं। बुधवार को शुरू हुई कोकेरनाग मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट शहीद हो गए थे। पुलिस ने कहा कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट की अटूट वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि, जिन्होंने इस चल रहे ऑपरेशन के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

हमारी सेनाएं उजैर खान समेत लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को घेरने में दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हुई हैं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हुमायूं भट्ट के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उपराज्यपाल ने कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धनकोक को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। जम्मू-कश्मीर में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। (आईएएनएस)

Exit mobile version