Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हेमन्त सोरेन ने “बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर” A TOUCH OF THE DIVINE पुस्तक का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने आज झारखंड विधान सभा में महाधिवक्ता  राजीव रंजन द्वारा लिखित पुस्तक “बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर” A TOUCH OF THE DIVINE (दिव्यता का स्पर्श) पुस्तक का विधिवत लोकार्पण किया। मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने महाधिवक्ता  राजीव रंजन को अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Also Read : राजस्थान : इस्तीफे के बाद धनखड़ के दिखाई नहीं देने पर गहलोत ने उठाए सवाल

ज्ञातव्य है कि इस पुस्तक में बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की ऐतिहासिकता, प्राचीनता, पौराणिकता, धार्मिक आस्था सहित सांस्कृतिक तथा वैधानिक तत्वों पर विशद चर्चा की गई है।

बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर A TOUCH OF THE DIVINE (दिव्यता का स्पर्श) पुस्तक के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश  कुमार, महाधिवक्ता  राजीव रंजन, सचिव  अरवा राजकमल, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव  सुनील श्रीवास्तव, अपर महाधिवक्ता  अच्युत केशव, राजकीय अधिवक्ता  मनोज कुमार उपस्थित थे।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version