Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अवैध खदान धंसी, तीन की मौत

धनबाद। झारखंड के धनबाद में एक कोयला खदान में चल रहे अवैध खनन के दौरान खदान की छत धंस गई, जिसमें कई लोग दब गए। बाद में तीन लोगों की मौत हो गई। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और देर शाम तक कुछ और लोगों के खदान में दबे होने की आशंका थी। घटना झरिया के भौरा थाना क्षेत्र की है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर दबे हुए लोगों को निकाला।

खदान से निकाले गए लोगों को आनन फानन में इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में एक 25 साल का युवक, एक महिला और एक बच्ची शामिल हैं। स्थानीय पुलिस और प्रशासन घटना की जांच कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और साथ ही अवैध खनन स्थल की भराई की जा रही है।

Exit mobile version