Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

झारखंड में एनडीए का सीट बंटवारा

रांची। झारखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 13 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए शुक्रवार, 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी हो गई और इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक एनडीए या ‘इंडिया’ ब्लॉक की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। इस बीच शुक्रवार को एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे का ऐलान हो गया। रांची में पार्टी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट बंटवारे की घोषणा हुई।

सीट बंटवारे के मुताबिक राज्य विधानसभा की 81 सीटों में से 68 सीटों पर भाजपा लड़ेगी। बची हुई 13 सीटों में से 10 सीट पर आजसू, दो सीट पर जनता दल यू और एक सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार लड़ेंगे। सीट बंटवारे की घोषणा से पहले ही भाजपा के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होनी थी। चुनाव के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने पिछले दिनों कहा था कि उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं और चुनाव की घोषणा के 48 घंटे में 98 फीसदी नामों की घोषणा कर दी जाएगी। लेकिन केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो जाने और चुनाव की घोषणा के 72 घंटे यानी तीन दिन बाद तक भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर सकी।

गौरतलब है कि मंगलवार को चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी और उसी दिन शाम में झारखंड को लेकर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। बहरहाल, एनडीए में हुए सीट बंटवारे के मुताबिक सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, ईचागढ़, मांडू, जुगसलाई, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा और मनोहरपुर सीट पर सुदेश महतो की पार्टी आजसू चुनाव लड़ेगी। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ सीट दी गई है। चिराग पासवान की पार्टी को चतरा सीट मिली है।

चुनाव आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा। इसके लिए शुक्रवार, 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी हुई और नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। दूसरे चरण के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को होगा। इस बीच खबर है कि जेएमएम, कांग्रेस और राजद के बीच भी सीट बंटवारा तय हो गया है। खबरों के मुताबिक जेएमएम 43 और कांग्रेस 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राजद को पांच और वामपंथी मोर्चे के लिए चार सीटें छोड़ी जाएंगी।

Exit mobile version