Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गोड्डा में फंसे रहे राहुल गांधी

Rahul Gandhi

रांची। तकनीकी खराबी की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान झारखंड के देवघर हवाईअड्डे पर रूका रहा और इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बगल के क्षेत्र में गोड्डा में फंसे रहे। प्रधानमंत्री के विमान की वजह से राहुल के हेलीकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं दी गई। गोड्डा में चुनावी सभा करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर डेढ़ घंटे तक वहां से उड़ान नहीं भर सका। राहुल इस दौरान हेलीकॉप्टर में बैठे रहे।

बताया जा रहा है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल से गोड्डा के बेलबड्डा से हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली थी। पूरी घटना के दौरान राहुल गांधी हेलीकॉप्टर में ही बैठे रहे और मोबाइल देखते रहे। कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। असल में राहुल गाधी महगामा क्षेत्र से विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडे सिंह के प्रचार में गए थे।

दीपिका पांडे ने बाद में बताया कि राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को सिर्फ इसलिए रोका गया कि प्रधानमंत्री देवघर में हैं। उन्होंने कहा- राहुल गांधी को उस क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी गई। प्रोटोकॉल है, जिसे हम समझते हैं लेकिन कांग्रेस ने 70 वर्षों तक देश पर शासन किया और किसी भी विपक्षी नेता के साथ ऐसी घटना कभी नहीं हुई। यह स्वीकार्य नहीं है।

बहरहाल, हेलीकॉप्टर रोके जाने से पहले राहुल गांधी ने महगामा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा की और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। राहुल ने दोहराया कि प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान का एक भी पन्ना नहीं पढ़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी हर हाल में संविधान की रक्षा करेगी। राहुल ने देश के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी और भाजपा के संबंधों का मुद्दा उठाया और कहा- मुंबई के धारावी की जमीन एक लाख करोड़ रुपए की है। इसको महाराष्ट्र सरकार और नरेंद्र मोदी, गौतम अडानी को देना चाह रहे हैं। वहां हमारी सरकार थी, ऐसा नहीं हो पा रहा था तो उन्होंने सरकार गिरा दी।

Exit mobile version