Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लद्दाख में बर्फबारी का लुत्फ उठाते नजर आए किरेन रिजिजू

New Delhi, Jun 12 (ANI): Union Minister of Parliamentary Affairs Kiren Rijiju addresses the gathering during the inauguration ceremony of the Lok Samvardhan Parv, at Birsa Munda Lawns, Rajghat, in New Delhi on Thursday. (ANI Photo/Ishant)

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू लद्दाख की सुरू और संकू घाटियों में बर्फीले मौसम का आनंद लेते नजर आए। उन्होंने गर्मी के मौसम में बर्फबारी का लुत्फ उठाया। साथ ही, किरेन रिजिजू ने लोगों से लद्दाख की सुरु घाटी घूमने के लिए अपील की। 

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने पिछले दिनों लद्दाख के करगिल जिले की सुरु और संकू घाटियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ‘सुरु समर फेस्टिवल’ में भी हिस्सा लिया। रिजिजू ने ‘सुरु समर फेस्टिवल’ में मिले स्नेह और प्यार के लिए लद्दाख के लोगों का धन्यवाद किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा, “सुरु घाटी, संकू घाटी और पूरे करगिल के सबसे प्यारे लोगों को समर्पित। सुरु समर फेस्टिवल में मिला अपार स्नेह और प्यार, इसके लिए आप सभी का धन्यवाद। गर्मी के मौसम में पहली बार बर्फबारी देखी। एक बार यहां आएंगे, तो सुरु घाटी हमेशा के लिए दिल में बस जाएगी।

उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह बर्फबारी के बीच छाता लेकर घूमते और गाड़ी में सफर करते नजर आए।

Also Read : राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों आलोक अराधे और विपुल एम. पंचोली की नियुक्ति को दी मंजूरी

किरेन रिजिजू ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि यह उनके जीवन में पहली बार है, जब उन्होंने अगस्त महीने में इतनी अधिक बर्फबारी देखी है। रिजिजू ने लिखा, “जिंदगी में पहली बार अगस्त में इतनी बर्फबारी देखी है। 

लद्दाख के कारगिल में सुरु घाटी के नामसुरु गांव में ‘वाइब्रेंट सुरु समर फेस्टिवल’ में लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता, लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद, कारगिल के अध्यक्ष मोहम्मद जाफर अखून और अन्य सम्मानित लोगों के साथ शामिल हुआ।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘सुरु समर फेस्टिवल’ लद्दाख की जीवंत परंपराओं और पर्यटन की संभावनाओं का अद्भुत उत्सव है। इसकी ऊर्जा और सांस्कृतिक विविधता यह सिद्ध करती है कि सुरु घाटी वैश्विक पहचान क्यों बना रही है। ताजा बर्फबारी ने इस उत्सव को और भी खास बना दिया।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version