Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

उमा भारती के तेवर तल्ख, पिछड़ों की बुलाई बैठक

Uma Bharti :- मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अब पूरी तरह पिछड़ों की वकालत करते हुए सामने आने लगी हैं।  यही कारण है कि उन्होंने महिला आरक्षण बिल में पिछड़ों की हिस्सेदारी को लेकर शनिवार को भोपाल में बैठक बुलाई है। उमा भारती ने एक ट्वीट कर कहा, राज्यसभा में भी महिला आरक्षण बिल पूर्ण बहुमत से पारित हो गया। अब पिछड़े वर्गों को स्थान देने के लिए एक और संशोधन का मार्ग निकालना है, इसलिए भोपाल शहर के एवं उसके आसपास के पिछड़े वर्ग के प्रमुख नेताओं के साथ विचार विमर्श हुआ।

23 सितंबर को एक और बड़ी बैठक बुलाने का फैसला हुआ। राज्य में उमा भारती की सियासी सक्रियता बढ़ रही है। उन्होने बीते रोज पिछड़े वर्ग के नेतााओं से मुलाकात की और उसके बाद ही उन्होंने शनिवार को एक बड़ी बैठक बुलाने का फैसला लिया है। यह साफ नहीं हो पाया है कि यह बैठक पिछड़े वर्ग के नेताओं की होगी या उसमें सिर्फ भाजपा के पिछड़े वर्ग के नेता ही हिस्सा लेंगे। (आईएएनएस)

Exit mobile version