Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भोपाल के वन विहार में लगेंगे समर कैंप

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी में स्कूली और कॉलेज के छात्रों को वन्य प्राणी और पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने के मकसद से विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके लिए समर कैंप लगाए जाएंगे। भोपाल (Bhopal) के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान (Van Vihar National Park) में शासकीय विद्यालय और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को वन, वन्य-प्राणियों, पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रकृति-संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित कराने के लिये अप्रैल और मई माह में प्रत्येक शनिवार को समर कैम्प लगाये जायेंगे। प्रत्येक कैम्प (Camp) में अधिकतम 50 विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें- http://भाजपा का स्थापना दिवस, प्रदेश कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण

संचालक वन विहार ने बताया कि विद्यालयों के कक्षा छह से 12वीं और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को 15, 22 और 29 अप्रैल को तथा मई माह 6, 13 एवं 27 मई को समर कैम्प के जरिये इन गतिविधियों से रू-ब-रू और जागरूक कराया जायेगा। विद्यार्थी वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश क्रमांक-दो पर इकाई पर्यटन कार्यालय में 150 रुपए जमा कर कैम्प के लिये पंजीयन करा सकते हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version