Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस का घोषणा पत्र जनता की आवाज: कमल नाथ

Congress Manifesto Is Voice Of People Kamal Nath

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को जनता की आवाज बताया है। कमलनाथ ने गुरुवार को सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कांग्रेस (Congress) के मेनिफेस्टो में जनता की जरूरतों और सही मुद्दों को जगह दी गई है। यह मेनिफेस्टो देश की असली आवाज है, जिसे राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) के दौरान सुना, समझा और महसूस किया है। Kamal Nath

कमल नाथ (Kamal Nath) का कहना है कांग्रेस के पांच न्याय युवाओं, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और भागीदारी न्याय के माध्यम से हर कमजोर वर्ग को संबल और शक्ति देने का अभिनव प्रयास है। कांग्रेस के साथ आईये और सभी को न्याय दिलाने के महाअभियान को मजबूत करिये। हम युवाओं को रोजगार, किसानों को कर्जमाफी, एमएसपी, महिलाओं को 8,500 रुपए महीने, श्रमिकों को 400 रुपए प्रतिदिन का पारिश्रमिक, जातिगत जनगणना जैसी अनेकों जनहितैषी योजनाओं के साथ आपके बीच हैं।

यह भी पढ़ें:

राहुल को मानहानि केस में झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत

सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब: अमित शाह

Exit mobile version