Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भोपाल में शुरू हुआ सुरक्षा बलों के लिए चार दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स इवेंट

Bhopal, Sep 28 (ANI): Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav chairs a review meeting on the soybean procurement and availability and distribution of fertilizers and seeds, via video conferencing, at Samatva Bhawan in Bhopal on Saturday. (ANI Photo)

Mohan Yadav : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल की ऊपरी झील पर सोमवार को  पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के लिए आयोजित 24वीं वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। (Mohan Yadav)

मुख्यमंत्री यादव ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित किया, परेड का निरीक्षण किया और खिलाड़ियों से बातचीत की।

अपने संबोधन में उन्होंने पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “खेलों के प्रति आपका समर्पण और देशसेवा युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। मैं सभी खिलाड़ियों और टीमों को शुभकामनाएं देता हूं।

चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन ऑल इंडिया स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एआईएससी) कर रहा है और इसमें 360 से अधिक पदकों के लिए मुकाबले होंगे। इसमें 22 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कुल 557 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 123 महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं।

Also Read : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की तबीयत बिगड़ी

मुख्यमंत्री यादव ने देशभर से आए सभी प्रतिभागियों का भोपाल में स्वागत किया और कहा कि मध्यप्रदेश पहले भी इस प्रतियोगिता का पांच बार आयोजन कर चुका है और यह छठी बार हो रहा है। 

सीएम मोहन यादव ने कहा, “मैं आशा करता हूं कि छठा संस्करण भी बहुत सफल होगा।

इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग की कुल 27 स्पर्धाएं होंगी। पुरुषों और महिलाओं के लिए कुल 360 पदक- 60 स्वर्ण, 60 रजत और 60 कांस्य दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि भोपाल पहले 2005, 2007, 2013, 2017 और 2019 में भी इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर चुका है। (Mohan Yadav)

वाटर स्पोर्ट्स को 2002 में अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड द्वारा पुलिस खेलों में शामिल किया गया था। उस वर्ष मध्यप्रदेश पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य पदक जीते थे।

Exit mobile version