Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

श्रमिक का शव कुएं से बरामद

शिवपुरी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले के देहात थाना अंतर्गत शासकीय आईटीआई परिसर में स्थित कुएं से एक मजदूर का शव आज पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान नारायण राजपूत (28) निवासी जिला पन्ना के रूप में हुई है।

उसके परिजनों के अनुसार वह सब यहां शासकीय आईटीआई परिसर (ITI Campus) में बन रहे भवन (Building) के निर्माण कार्य (Construction Work) में काम करने आए थे। मृतक शराब पीने का आदी था। कल रात भी उसने शराब पी और नशे में कुएं में जा गिरा। आज सुबह जब उसे तलाशा गया तब उसका शव कुएं से बरामद हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। (वार्ता)

Exit mobile version