Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मध्य प्रदेश में केजरीवाल का प्रचार

सतना। छत्तीसगढ़ के बाद रविवार को अरविंद केजरीवाल मध्य प्रदेश में प्रचार करने पहुंचे। कांग्रेस के साथ ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने के बावजूद उन्होंने भोपाल में भाजपा के साथ साथ कांग्रेस पर हमला किया और लोगों से आम आदमी पार्टी को एक मौका देने की अपील की। उन्होंने छत्तीसगढ़ की तरह कई गारंटियां भी दीं। केजरीवाल ने मुफ्त बिजली का वादा किया और साथ ही नवंबर तक के सारे बिल माफ करने की बात भी कही। उन्होंने युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया।

मध्य प्रदेश के सतना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने रविवार को कांग्रेस और भाजपा दोनों पर हमला किया। उन्होंने दोनों पार्टियों का नाम लिए बगैर कहा कि  पुरानी सरकारों के घोटालों और पुराने मंत्रियों द्वारा इकट्ठे किए गए पैसे निकलवाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए उन्होंने कहा- मध्य प्रदेश में एक ‘मामा’ हैं, उन्होंने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है, उस ‘मामा’ पर नहीं, अपने इस ‘चाचा’ पर भरोसा करना।

केजरीवाल ने अपनी सभा में कहा- दिल्ली और पंजाब की जनता कहती है कि आप को 50 साल तक कोई नहीं हरा सकता। एक मौका यहां भी दो, कांग्रेस और बीजेपी दोनों को भूल जाओगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा- आम आदम पार्टी ईमानदार और देशभक्त लोगों की पार्टी है। अगर बच्चों को भविष्य बनाना चाहते हो, अच्छी शिक्षा देना चाहते हो तो एक ही पार्टी यह कर सकती है। उन्होंने कहा- 75 साल में किसी भी पार्टी ने चुनाव के पहले यह नहीं कहा होगा कि बच्चों के लिए स्कूल बनाएंगे, अस्पताल बनाएंगे, इसलिए हमें वोट देना।

Exit mobile version