Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अब वक्फ बोर्ड संपत्तियों का कुशल प्रबंधन होगा : मोहन यादव

वक्फ बोर्ड

Bhopal, Mar 02 (ANI): Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav addresses the gathering during the groundbreaking ceremony of Iskcon Temple, in Bhopal on Sunday. (ANI Photo)

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पारित हो गया। इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इससे संपत्तियों के कुशल प्रबंधन, पारदर्शिता और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के दोनों सदनों में बहुमत से पारित होने पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी वर्गों के हितों के प्रति संवेदनशील हैं, इसी का परिणाम है कि वक्फ (संशोधन) बिल लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत से पारित हुआ। यह बिल वक्फ बोर्ड संपत्तियों के कुशल प्रबंधन, पारदर्शिता और सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। 

साथ ही, इस बिल से गरीब मुस्लिम भाई-बहनों के हितों की रक्षा होगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में महिलाएं निरंतर सशक्त हो रही हैं। इस दिशा में यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं सहित संपूर्ण समाज को और अधिक सशक्त करेगा तथा उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव का मार्ग प्रशस्त करेगा।

उन्होंने कहा कि यह बिल निश्चित ही डिजिटलीकरण को बढ़ावा देकर वक्फ संपत्तियों में होने वाली वित्तीय गड़बड़ियों और अवैध कब्जों पर लगाम लगाकर राज्यों के वक्फ बोर्ड के राजस्व में वृद्धि करेगा।

निश्चित रूप से “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के संकल्प को साकार करता यह महत्वपूर्ण कदम नए, सशक्त और विकसित भारत की ओर एक नया मील का पत्थर सिद्ध होगा।

Also Read :  कमिंस ने हार के लिए फील्डिंग और बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया

वक्फ बोर्ड विधेयक से गरीब मुसलमानों को लाभ

वहीं, राज्य के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने विधेयक के पारित होने पर कहा कि कांग्रेस हमेशा विरोध करती है, बात चाहे धारा 370 हो या अयोध्या में भगवान राम मंदिर का। उसमें भी उनका रवैया जो था, वह ठीक नहीं था।

देश के हित में और जो उलझे हुए मामले हैं, उन्हें सुलझाने में पीएम मोदी के नेतृत्व में जो काम हो रहा है, उसका कांग्रेस हमेशा विरोध करती है, लेकिन मोदी सरकार जो राष्ट्रीय हित में है, वही निर्णय करती है। वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक देश के गरीब मुसलमानों के पक्ष में है और वह पारित हुआ है। 

वक्फ बोर्ड विधेयक के पारित होने पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि अब यह संविधान का हिस्सा बन चुका है और अब यह कानून की शक्ल लेगा, जिसके प्रावधानों से गरीब मुसलमानों का भला होगा।

वे लुटेरे जरूर बाहर हो जाएंगे, जिन्होंने वक्फ संपत्ति को लूटा और उसका व्यक्तिगत उपयोग किया। इस विधेयक का वही लोग विरोध कर रहे हैं, जो कांग्रेस से प्रेरित हैं।

Exit mobile version