Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मप्र को प्रधानमंत्री मोदी ने दी 17,000 करोड़ की सौगात

भोपाल। मध्य प्रदेश के लिए गुरुवार सौगातों का दिन रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश‘ कार्यक्रम में लगभग 17 हजार करोड़ की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य को जहां विकास परियोजनाओं की सौगातें दी, वहीं मध्यप्रदेश में साइबर तहसील परियोजना का भी शुभारंभ किया। Narendra Modi 17000 Crore Project

उन्होंने उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में राजधानी के लाल परेड ग्राउंड से राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) जुड़े। प्रधानमंत्री मोदी ने जिन परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया है, वह सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जल आपूर्ति, कोयला और उद्योग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें:

बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 विधानसभा से पास

शेख शाहजहाँ 10 दिन की पुलिस हिरासत में

डिंडोरी में पिकअप पलटने से 14 की मौत

Exit mobile version