Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सनातन के अपमान पर मौनी बाबा बन जाते हैं कमलनाथ : शिवराज

Shivraj Singh Chauhan :- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा के खिलाफ ताबड़तोड़ हमले बोलते हुए कहा कि सनातन धर्म के अपमान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मौनी बाबा बन जाते हैं और प्रदेश में सब जानते हैं कि कांग्रेस के ही खिलाफ जनाक्रोश है।

श्री चौहान ने भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्राओं और आगामी 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ के बारे में संवाददाताओं से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने श्री कमलनाथ को जम कर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जन आशीर्वाद यात्रा और स्नेह यात्रा जैसी यात्राएं निकालीं, जबकि कांग्रेस भाजपा की यात्राओं का जब जवाब देने की कोशिश में है, तो अपनी यात्रा का नाम जनाक्रोश यात्रा रख रही है। इन यात्राओं में भी उनके नेता और कार्यकर्ता आपस में ही आक्रोश प्रकट कर रहे है। 

मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि श्री कमलनाथ जानते थे कि आक्रोश किसके खिलाफ है, इसलिए इन यात्राओं के पोस्टर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की तस्वीर ही गायब कर दी और स्वयं यात्राओं से गायब हो गए। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टी जिसका नेता पहिए वाला सूटकेस सिर पर लेकर चलता है, उसका क्या होगा। श्री चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ आक्रोश है। 2003 के पहले के घटनाक्रम से कांग्रेस उबर नहीं पाई है। साल 2019 में कमलनाथ आए और उन्होंने जनकल्याण की सब योजनाएं बंद कर दीं, उसके खिलाफ आक्रोश है। वचन नहीं निभाए, इसलिए आक्रोश है। 

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडी’ के संदर्भ में श्री चौहान ने कहा कि गठबंधन के लोग सनातन की आलोचना करते हैं, जिस पर श्री कमलनाथ मौनी बाबा बन जाते हैं, वोट लेने की बारी आने पर ढोंगी बाबा बन जाते हैं। सनातन धर्म की आलोचना होने पर श्री कमलनाथ एक शब्द भी नहीं बोले। ये मध्यप्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी, इसके खिलाफ आक्रोश का प्रकटीकरण होगा। श्री चौहान ने ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य था जहां लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजनाएं समेत महिलाओं के लिए कई अन्य कदम उठाए गए। एक सवाल के जवाब में श्री चौहान ने कहा कि पहली सूची में जिन प्रत्याशियों के नाम घोषित हुए हैं, उनका फीडबैक अच्छा है। 

इस बार जनता का जो स्नेह और प्रेम है वो अलग से दिख रहा है। पार्टी अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल करेगी। पार्टी में नए नेतृत्व के मुद्दे पर श्री चौहान ने कहा कि पार्टी नया नेतृत्व भी तैयार करती है, ताकि आने वाली पीढ़ी भी तैयार हो सके। एक अन्य सवाल के जवाब में श्री चौहान ने स्पष्ट कहा कि सरकारी योजनाओं को बजट नहीं मिलने के आरोप एकदम झूठ हैं। पार्टी के दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश विधूड़ी द्वारा दो दिन पहले संसद में दिए अमर्यादित बयान को लेकर श्री चौहान ने कहा कि पार्टी किसी भी प्रकार के अमर्यादित आचरण के खिलाफ है। उन्हें नोटिस दे दिया गया है। श्री चौहान ने ये भी कहा कि आगामी चुनाव के पूर्व उनकी कोशिश रहेगी कि वे सभी 230 सीटों पर जाएं। (वार्ता)

Exit mobile version