Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

यात्री के जेवर लेकर फरार ऑटो रिक्शा चालक गिरफ्तार

ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे शहर (Thane City) में पुलिस ने 37 वर्षीय ऑटो रिक्शा चाल (Auto Rickshaw Driver) को गिरफ्तार किया है, जो एक यात्री के 8.08 लाख रुपये के गहने लेकर कथित तौर पर फरार हो गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नौपाड़ा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संजय धूमल (Sanjay Dhumal) ने बताया कि यह घटना सोमवार को उस समय घटी, जब एक जोड़ा अपने गहने बैंक लॉकर में रखने के लिए ऑटो रिक्शा से जा रहा था। 

उन्होंने कहा कि जब जोड़ा ऑटो रिक्शा से उतरा और महिला ऑटो रिक्शा में रखा गहनों से भरा बैग उठाने ही वाली थी तभी चालक वाहन ले कर तेज गति से भाग निकला। इस दंपती ने नौपाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस दल ने अलग-अलग सूचनाओं पर काम किया और रास्ते में लगे 35 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। दो घंटे बाद शहर के लोकमान्य नगर (Lokmanya Nagar) निवासी आरोपी शिवप्रसाद बनवारीलाल गुप्ता (Shivprasad Banwarilal Gupta) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उसके पास से गहने बरामद कर लिये हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)

Exit mobile version