Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आयुध फैक्ट्री में विस्फोट, आठ की मौत

भंडारा। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार सुबह एक आयुध निर्माणी में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। उन्होने कहा, ‘‘शुरुआती जानकारी के अनुसार, विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हुए हैं।’’ मंत्री ने जहां मरने वालों की संख्या आठ बताई, वहीं जिलाधिकारी संजय कोलटे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अब तक चार शव निकाले गए हैं और पांच घायल लोगों को बचाया गया है। उन्होंने कहा कि मलबे में अब भी फंसे चार से पांच लोगों के लिए बचाव अभियान जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े दस बजे जवाहर नगर स्थित आयुध निर्माणी में हुआ। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, विस्फोट के कारण आग लग गई और इमारत ढह गई तथा बचाव अभियान के लिए तुरंत राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को तैनात किया गया।एनडीआरएफ द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि बचाव अभियान के लिए विशेष उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसमें शामिल सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।’’ सिंह ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के भंडारा स्थित आयुध निर्माणी में विस्फोट के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था कि 13 से 14 मजदूर संबंधित स्थल पर फंसे हुए हैं।  अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट एलटीपी अनुभाग में हुआ। जिलाधिकारी कोल्टे ने कहा कि घटना के वक्त इकाई में 13 से 14 लोग काम कर रहे थे।

Exit mobile version