आयुध फैक्ट्री में विस्फोट, आठ की मौत
भंडारा। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार सुबह एक आयुध निर्माणी में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। उन्होने कहा, ‘‘शुरुआती जानकारी के अनुसार, विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हुए हैं।’’ मंत्री ने जहां मरने वालों की संख्या आठ बताई, वहीं जिलाधिकारी संजय कोलटे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अब तक चार शव निकाले गए हैं और पांच घायल लोगों को बचाया गया है। उन्होंने कहा कि मलबे में अब भी फंसे चार से पांच लोगों के लिए बचाव अभियान जारी है। अधिकारियों...