Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

महिलाओं पर टिप्पणी से चुनाव आयोग नाराज

नई दिल्ली। चुनाव प्रचार में महिला उम्मीदवारों के बारे में अभद्र टिप्पणियों को लेकर चुनाव आयोग ने नाराजगी जताई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं के ऊपर की गई टिप्पणियों की निंदा की। उन्होंने अधिकारियों को ऐसी टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जानकार सूत्रों के मुताबिक, राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिह संधू के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

मुख्य चुनाव आयुक्त इस बैठक में पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला चुनाव अधिकारी, नगर निगम आयुक्त और निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए। चुनाव आयोग ने इससे पहले राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को निर्देश दिए थे कि वे ऐसे किसी भी कार्य, हरकत या बयानबाजी से बचें, जिसे महिलाओं के सम्मान और गरिमा के प्रतिकूल माना जाता हो। सूत्रों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि निजी जीवन के किसी भी पहलू की आलोचना नहीं की जानी चाहिए। गौरतलब है हाल ही में उद्धव ठाकरे की शिव सेना के नेता अरविंद सावंत ने एकनाथ शिंदे गुट की शिव सेना की मुंबा देवी से उम्मीदवार शाइना एनसी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

Exit mobile version