Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शिवाजी की मूर्ति का राहुल ने किया अनावरण

मुंबई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार, पांच अक्टूबर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर हमला किया और कहा कि लोगों को डराने और देश में संविधान को नष्ट करने के बाद शिवाजी महाराज के सामने झुकने का कोई फायदा नहीं है। राहुल ने कहा- नीयत दिख जाती है। उसे छिपा नहीं सकते। उन्होंने मूर्ति बनाई, जो कुछ दिन बाद टूट गई। उनकी नीयत गलत थी। शिवाजी महाराज की मूर्ति ने मैसेज दिया कि आप मूर्ति बनाओगे तो शिवाजी विचारधारा की रक्षा भी करनी पड़ेगी। गौरतलब है कि रायगढ़ में शिवाजी महाराज की जिस मूर्ति का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था वह पिछले दिनों गिर गई थी।

बहरहाल, शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण के करने के राहुल गांधी संविधान सम्मेलन में शामिल हुए। इसमें उन्होंने कहा कि आरक्षण से 50 फीसदी की सीमा को हटाने के लिए कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ कानून लेकर आएगा। इससे एक दिन पहले एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने भी आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग की थी। विधानसभा चुनाव से पहले राहुल का यह दौरा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत मानी जा रही है।

बहरहाल, राहुल गांधी ने भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। उन्होंने कहा- एक समानता की बात करती है, दूसरी लोगों को डराने धमकाने की। दूसरी विचारधारा के खिलाफ आज कांग्रेस लड़ रही है। नीयत दिख जाती है। उसे छिपा नहीं सकते। उन्होंने मूर्ति बनाई और कुछ दिन बाद वो टूट गई। नीयत गलत थी। उसने मैसेज दिया कि आप मूर्ति बनाओगे तो उसकी विचारधारा की रक्षा करनी पड़ेगी।

Exit mobile version