Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

महाराष्ट्र में विपक्ष के सारे आरोप खारिज

राहुल

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों की ओर से लगाए गए तमाम आरोपों को मुख्य चुनाव अधिकारी ने खारिज कर दिया है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी  ने विधानसभा चुनावों में किसी भी गड़बड़ी ने इनकार किया है। उन्होंने महाराष्ट्र के चुनावों में वोटों के बेमेल होने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वीवीपैट पर्चियों और वोटिंग मशीन नंबरों के बीच कोई बेमेल नहीं है। सारे रिकॉड ठीक हैं। इसके साथ ही चुनाव अधिकारी ने विपक्ष के सभी दावों को खारिज कर दिया।

महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि 23 नवंबर को महाराष्ट्र में वोटों की गिनती के दिन गणना पर्यवेक्षक और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के सामने सभी विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से चयनित पांच मतदान केंद्रों की वीवीपैट स्लिप गिनती की गई थी। चुनाव अधिकारी का कहना है कि हर जगह पर्चियों की गिनती और ईवीएम के वोट एक बराबर हैं। यानी कहीं भी गड़बड़ी नहीं है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग की ओर से तय नियमों के मुताबिक हर विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से चुने गए पांच मतदान केंद्रों की वीवीपैट पर्चियों की गिनती करना और ईवीएम में संख्याओं के साथ मिलान करना अनिवार्य है। महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र राज्य के 288 विधानसभा क्षेत्रों से 1,440 वीवीपैटी इकाइयों की पर्चियों की गिनती को संबंधित नियंत्रण इकाई डेटा के साथ मिलान किया गया है। जिलों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक वीवीपैट पर्ची गिनती और ईवीएम नियंत्रण इकाई गिनती के बीच कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है।

Exit mobile version