Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

महाराष्‍ट्र में खाई में गिरी बस, 18 लोग घायल

Maharashtra :- महाराष्‍ट्र के नासिक में बुधवार सुबह यात्रियों से भरी राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस सप्तश्रृंगी पहाड़ियों के पास खाई में गिर गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कम से कम 18 घायल हो गए हैं। बस में 20 से ज्‍यादा लोग सवार थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक और तीर्थयात्री थे। 

हादसा उस समय हुआ जब बस पहाड़ी रास्‍ते पर गणपति प्‍वाइंट के पास से गुजर रही थी। महाराष्‍ट्र राज्‍य सड़क परिवहन निगम के एक प्रवक्‍ता ने बताया कि घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। नासिक के गार्जियन मंत्री दादाजी भूसे ने स्‍थानीय प्रशासन को पीडि़तों को पूरी मदद देने की हिदायत दी है। दुर्घटना के कारण के बारे में अभी जानकारी नहीं है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बचाव कार्य जारी है। बस को खाई से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। (आईएएनएस)

Exit mobile version