तेलंगाना के रंगारेड्डी में बस-ट्रक की टक्कर, 20 लोगों की मौत
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार को आरटीसी बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री सड़क दुर्घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को फोन पर निर्देश दिया है कि इस दुर्घटना में युद्धस्तर पर आवश्यक राहत कार्य जारी रखें और सभी विभागों को राहत कार्यों में लगा दें। उन्होंने निर्देश दिया है कि दुर्घटना में फंसे लोगों की जान बचाने...