Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Maharashtra CM: फडणवीस हो सकते हैं महाराष्ट्र के अगले CM, डिप्टी सीएम पर माने शिंदे!

Maharashtra CM Fadnavis

Maharashtra CM: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर पड़ा पर्दा अब लगभग साफ होता दिखाई दे रहा है। शिवसेना के मुखिया एकनाथ शिंदे को संकेत दे दिया गया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) बनेंगे। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

सूत्रों के मुताबिक बीते दिन दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में एकनाथ शिंदे को संकेत दे दिया गया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस होंगे। वहीं, करीब दो घंटे चली बैठक में एकनाथ शिंदे को बताया गया कि उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। शुरू में डिप्टी सीएम को लेकर शिंदे तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में उनका रुख नरम पड़ गया।

also read: कांग्रेस को छोड़ कर सब जानते हैं उसका हाल

सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहते हैं। वहीं, आज मुंबई में शाम को महायुति के टॉप तीनों नेताओं देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की बैठक होगी। इसके अलावा कल विधायक दल का नेता चुनने के लिए बीजेपी विधायकों की बैठक हो सकती है और बाद में महायुति की एक बैठक दिल्ली में भी प्रस्तावित है।

अमित शाह से मीटिंग के बाद क्या बोले एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे का कहना है कि महायुति गठबंधन अगले मुख्यमंत्री पर फैसला करने के लिए मुंबई में एक और बैठक बुलाएगा। शिंदे का ये बयान दिल्ली में फडणवीस, अजित पवार और महायुति के अन्य नेताओं के बीच अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई अहम बैठक के बाद आई है। शिंदे का कहना है कि गृह मंत्री के साथ बैठक अच्छी और पॉजिटिव रही। यह पहली बैठक थी।
उन्होंने अमित शाह और जेपी नड्डा से चर्चा की।

शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है कि महायुति के मुख्यमंत्री को लेकर कोई बाधा नहीं है। मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि अगर मेरी मौजूदगी महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई बाधा पैदा करती है, तो निर्णय लेने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। आप जो भी निर्णय लेंगे, वह मुझे स्वीकार्य होगा।

also read: कई विपक्षी पार्टियां संसद चलाना चाहती हैं

Exit mobile version