Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सीतारमण और रूपानी के सामने चुना जाएगा नेता

नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा विधायक दल की बैठक एक दिन और आगे टल गई है। अब बैठक चार दिसंबर को होगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इन दोनों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक होगी और मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद भी मराठी बनाम गुजराती का बड़ा मुद्दा बना था। फिर भी भाजपा ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री को पर्यवेक्षक बनाया है।

बहरहाल, बताया गया है कि विजय रूपानी मंगलवार की शाम को मुंबई पहुंचेंगे, जबकि निर्मला सीतारमण चार दिसंबर को सुबह मुंबई पहुंचेंगी। चार दिसंबर को सुबह 10 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक विधान भवन के सेंट्रल हॉल में होगी। इसमें सीएम का नाम तय होगा। गौरतलब है कि शपथ के लिए पांच दिसंबर की तारीख तय है। पांच दिसंबर को शाम पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में सीएम का शपथ समारोह होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

Also Read: सुखबीर बादल को जूठे बर्तन धोने की सजा

भाजपा की ओर से देवेंद्र फड़नवीस का मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है। विधायक दल की बैठक से पहले अजित पवार और देवेंद्र फड़नवीस की सोमवार की रात को दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात होनी थी। पवार दिल्ली रवाना हो गए, लेकिन फड़नवीस का दौरा अचानक रद्द हो गया है। बाद में बताया गया कि फड़नवीस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में जुड़ेंगे। उधर एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी की बैठक टाल दी क्योंकि डॉक्टरों ने उनको आराम करने की सलाह दी है। उनकी पार्टी के कुछ नेता जरूर उनसे मिले।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा, शिव सेना और एनसीपी के गठबंधन महायुति को 230 सीटें मिली हैं। भाजपा को अकेले 132 सीटें मिली हैं। शिवसेना को 57 और एनसीपी को को 41 सीटें मिली हैं। बहरहाल, सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने आजाद मैदान में शपथ समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।

Exit mobile version