Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

महाराष्ट्र: संजय राउत का दावा, हम सत्ता पर काबिज होंगे

मुंबई। महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद एवं शिवसेना (यूबीटी) के दिग्गज नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की जीत पक्की है और वो सरकार बनाने जा रही है। महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर संजय राउत ने कहा कि ‘महाविकास अघाड़ी’ में सीट शेयरिंग का कोई फार्मूला नहीं है। महाविकास अघाड़ी में प्रत्याशियों के नामों की सूची इसलिए लेट हुई, क्योंकि हम सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं। दावा किया कि हम सत्ता पर कब्जा करने जा रहे हैं और बाकी के लोग विपक्ष में बैठने वाले हैं। वो लोग खिचड़ी बना रहे हैं, जबकि हमें बहुत सोच-समझकर अपने उम्मीदवारों का चयन करेंगे। राउत ने सीट शेयरिंग (Seat Sharing) को लेकर महाविकास अघाड़ी में कोई मतभेद नहीं होने का दावा किया और कहा कि मंगलवार रात सीट शेयरिंग को लेकर पूरी बात हो गई है, सब कुछ ठीक है और शाम चार बजे तक हमारी पूरी लिस्ट सामने आएगी।

Also Read : आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पंत ने कोहली को पछाड़ा

100 से ज्यादा सीटों पर शिवसेना (UBT) के चुनाव लड़ने के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि देश हमेशा से चाहता है कि शिवसेना (यूबीटी) शतक लगाए। हमारे अंदर ऐसा करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि मुंबई में क्रिकेट बहुत देखा जाता है और इसमें शतक की अहमियत भी बहुत होती है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच को क्लीन चिट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सरकार एक दिन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को भी क्लीन चिट दे देगी और चुनाव में उसकी मदद लेंगे, जिस तरीके से राम रहीम से ले रहे हैं। कल सचिन वाजे को राहत मिल गई है, ऐसे में उन लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

Exit mobile version