Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर कार-बस की टक्कर में चार की मौत

पालघर। मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (Mumbai-Ahmedabad National Highway) पर मंगलवार तड़के एक कार के लग्जरी बस (Luxury Bus) से टकरा जाने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, गुजरात (Gujarat) में पंजीकृत कार के चालक ने कथित तौर पर चरोटी इलाके (Charoti Area) के पास वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस में टक्कर मार दी।

एक अधिकारी ने बताया कि, घटना मुंबई (Mumbai) से करीब 140 किलोमीटर उत्तर में दहानू के पास तड़के साढ़े तीन बजे हुई। पुलिस (Police) और बचाव दल के मौके पर पहुंचने के बावजूद, चालक और कार में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनकी पहचान, मूल स्थान और अन्य विवरणों का पता लगाया जा रहा है और इस भयावह दुर्घटना (Accident) के कारणों की जांच की जा रही है।

Exit mobile version