Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अजित पवार ने जारी की पहली सूची

मुंबई। भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिव सेना के उम्मीदवार घोषित करने के बाद अब अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। अजित पवार की पार्टी ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी है, जिसमें खुद अजित पवार का भी नाम है। वे बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने पहले ही इसका ऐलान कर दिया था। यह सीट बारामती लोकसभा के तहत आती है। वह शरद पवार की पारंपरिक सीट रही है, जहां से उनकी बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं। सुप्रिया ने लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को हराया था।

बहरहाल, सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति का सीट बंटवारा कुछ दिन पहले फाइनल हुआ था, जिसके तहत अजित पवार की पार्टी को 50 सीट मिलने की खबर है। अजित पवार से पहले मंगलवार देर रात एकनाथ शिंदे की शिव सेना ने 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। महायुति ने अब तक 182 नाम की घोषणा की है। इसमें भाजपा के 99, शिव सेना के 45 और अजित गुट के 38 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

Exit mobile version