Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बीएमसी चुनाव में हमारी जीत पक्की, हर बात पर विवाद ठीक नहीं: देवेंद्र फडणवीस

Nagpur, Jan 15 (ANI): Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis with his family shows their inked finger after casting vote for Municipal Corporation Elections, in Nagpur on Thursday. (ANI Photo)

बीएमसी चुनाव को लेकर मतदान जारी है। वोटर सुबह से ही अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने परिवार संग वोट किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि चुनाव में हमारी जीत पक्की है।  

मतदान को लेकर विपक्षी नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि मुझे लगता है कि विपक्ष को एक नई स्क्रिप्ट लिखनी चाहिए। उनकी मौजूदा स्क्रिप्ट पुरानी हो गई है। वे हाईकोर्ट में हार गए, सुप्रीम कोर्ट में हार गए। फिर भी उसी पुरानी स्क्रिप्ट पर चल रहे हैं। यह साफ दिखाता है कि इस चुनाव में हमारी जीत पक्की लग रही है क्योंकि अगर विपक्ष पहले से ही यह प्रैक्टिस कर रहा है कि कल की हार के बाद उन्हें क्या कहना है, तो यह बहुत कुछ बताता है।

नागपुर की घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नागपुर में हमारे उम्मीदवार भूषण शिंगडे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला किया। उनका हाथ टूट गया। हाथ और सिर पर चोटें आईं और उनके साथ मौजूद लोग भी घायल हुए। जब वे चुनाव नहीं जीत सकते, तो इस तरह के हमले करना लोकतंत्र पर अंधेरा फैलाने जैसा है। लेकिन जनता जवाब देगी और मुझे विश्वास है कि जिसने भी मेरा विरोध किया है, उसे जनता जवाब देगी।

Also Read : पीएम मोदी के नेतृत्व में तेजी से बढ़ा देश का स्टार्टअप इकोसिस्टम

बीएमसी चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि हमारा लोकतंत्र एक ऐसी इकाई है जिसे लोकतंत्र की बुनियाद माना जा सकता है। इसलिए वोट देना बहुत जरूरी है। मैं भारत के लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों से वोट देने की अपील करता हूं। मेरा मानना है कि वोट देना न सिर्फ आपका अधिकार है, बल्कि आपका कर्तव्य भी है। अगर हम लोकतंत्र में अच्छा शासन चाहते हैं, तो हमें जाकर वोट देना चाहिए। इसीलिए मैंने भी वोट दिया है। मैं सभी लोगों से वोट देने, बड़ी संख्या में वोट देने और घर पर न रहने की अपील करता हूं। मैं सभी लोगों से लोकतंत्र की इस भावना में हिस्सा लेने का आग्रह करता हूं।

स्याही को लेकर विपक्षी नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि मैंने यह मुद्दा पहले ही उठाया है। अब इसे सावधानी से हैंडल किया जाना चाहिए। देखें कि कहीं कुछ बदला तो नहीं जा रहा है। देखें कि आपके सामने क्या हो रहा है। अगर कोई आपत्ति है तो उसे इलेक्शन कमीशन के सामने उठाया जाना चाहिए। अगर किसी चीज का इस्तेमाल करना है तो किया जा सकता है। मैं कहता हूं अगर आप ऑयल पेंट इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो करें। चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए, लेकिन हर छोटी बात पर बेवजह विवाद खड़ा करना गलत है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version