Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सरकार सिंदूर का सौदागर: कांग्रेस

कांग्रेस

कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर कराने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है। कांग्रेस ने सोमवार को सरकार पर निशाना साधते हुए उसे सिंदूर का सौदागर कहा। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि ट्रंप दावा करते रहे कि उन्होंने युद्ध रुकवाया।

भारत को व्यापार बंद करने की धमकी दी। यानी सिंदूर का सौदा होता रहा और प्रधानमंत्री चुप रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछे गए राहुल गांधी के सवालों को भी दोहराया। खेड़ा ने कहा, ‘विदेश मंत्री ने स्वीकार किया है कि उन्होंने एयर स्ट्राइक से पहले पाकिस्तान को जानकारी दे दी थी। अब सरकार बताए, इस वजह से हमने कितने विमान गंवाए। ये कोई गलती नहीं थी, ये एक अपराध था, पाप था।

कांग्रेस का सरकार पर तीखा हमला

देश का सच्चाई जानने का हक है’। गौरतलब है कि एस जयशंकर के बयान के हवाले से राहुल गांधी ने यह सवाल पूछा था। हालांकि राहुल गांधी के आरोपों पर विदेश मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा, ‘विदेश मंत्री ने कहा था कि ऑपरेशन की शुरुआत में पाकिस्तान को चेतावनी दी थी। इसे अब ऐसे पेश किया जा रहा है, जैसे ऑपरेशन से पहले उन्हें जानकारी दी गई हो। तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

हम इसका विरोध करते हैं’। बहरहाल, पवन खेड़ा ने कहा, ‘गुस्सा हम सबके दिलों में है। हमारे सैनिक पराक्रम दिखाकर पाकिस्तान को घुटने पर ले आते हैं। अचानक डोनाल्ड ट्रंप आते हैं और कहते हैं, सीजफायर। टीवी चैनल हम सबमें जोश भरते हैं कि इस्लामाबाद कब्जे में आ रहा है, कराची पर हमला हो गया है, लेकिन बीच में डोनाल्ड ट्रम्प आ जाते हैं और मोदी चुप हैं। सिंदूर से सौदा मंजूर नहीं है। देश से गद्दारी मंजूर नहीं है’।

Also Read: श्रीलंकाई नागरिक को शरण नहीं, याचिका खारिज
Pic Credit: ANI

Exit mobile version