Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर 83 लाख रुपये के सोने के साथ दो गिरफ्तार

Chandigarh Airport :- चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने सिगरेट के पैकेट में 83 लाख रुपये के सोने की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने बुधवार को कहा कि आरोपियों को प्रोफाइलिंग के आधार पर पकड़ा गया। दोनों आरोपी दुबई से चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। अधिकारी ने कहा हमने उनके सामान की जांच की, जिसमें कुल 1,400 ग्राम वजन वाले सोने के 12 बिस्कुट मिले, जिनकी कीमत 83 लाख रुपये है।

वे सिगरेट के पैकेट में इसकी तस्करी कर रहे थे। बरामद सोने को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया और यात्रियों को बाद में सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की आगे की जांच जारी है। (आईएएनएस)

Exit mobile version