Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भारतीय उच्चायोग हमले के मास्टरमाइंड की ब्रिटेन में मौत

Avtar Singh Khanda :- पंजाब मूल का खालिस्तानी अलगाववादी और लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले का मास्टरमाइंड अवतार सिंह खांडा का ब्लड कैंसर के चलते गुरुवार को ब्रिटेन के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का प्रमुख था। बम एक्सपर्ट खांडा, जो लंदन में भारतीय उच्चायोग में 19 मार्च को हुई हिंसा का प्रमुख सूत्रधार था, गिरफ्तार ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह का साथी था। यूके बेस्ड खालसा एड के फाउंडर रवि सिंह ने मौत की पुष्टि करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया।

पंजाब के मोगा शहर से ताल्लुक रखने वाले खांडा को ब्रिटिश अधिकारियों ने मार्च में अमृतपाल पर कार्रवाई के विरोध में अपने समर्थकों के साथ तोड़-फोड़ करने के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। बुधवार को, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने ट्विटर पर उच्चायोग पर हमले में शामिल व्यक्तियों की पहचान/सूचना के अनुरोध के लिए कुछ तस्वीरें डाली थी। इन तस्वीरों में खांडा की फोटो भी शामिल थी। एनआईए की पोस्ट में कहा गया है, उन्होंने एक अधिकारी को गंभीर चोटें पहुंचाईं और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया। (आईएएनएस)

Exit mobile version