Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

किसानों ने कई जगह ट्रेनें रोकीं

Farmers Protest 2024

Farmers Protest 2024

चंडीगढ़। न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए आंदोलन कर रहे किसानों ने रविवार को पंजाब और हरियाणा में कई जगह ट्रेन का चक्का जाम किया। पंजाब और हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 27 दिन से आंदोलन में डटे किसानों ने रविवार को देश भर में चार घंटे के लिए रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया था। इस दौरान पंजाब में 52 जगहों और हरियाणा में तीन जगहों पर ट्रेनें रोकी गईं। हरियाणा के सिरसा में रेलवे लाइन बंद करने के लिए जा रहे 45 किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। Farmers Protest 2024 Rail Roko Andolan

दूसरी ओर पंजाब में लुधियाना, जालंधर, अमृतसर सहित कई जिलों में ट्रेनें रोकी गईं। इसके अलावा किसानों ने रेलवे लाइन और स्टेशन पर धरना दिया। किसानों ने 12 बजे प्रदर्शन शुरू किया और चार घंटे के बाद प्रदर्शन खत्म कर दिया। इस बीच रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी आरपीएफ ने ने रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।Farmers Protest 2024 Rail Roko Andolan

बताया जा रहा है कि किसानों के रेल रोको आंदोलन से पहले ही हरियाणा में पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी थी। अंबाला पुलिस ने कई किसान नेताओं के घर दबिश देकर उन्हें आंदोलन को लेकर दर्ज केस में पूछताछ के लिए बुलाया। हाजिर न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। हालांकि किसान अंबाला में ट्रेन रोकने नहीं आए। इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत रखी है। इसे किसान-मजदूर महापंचायत नाम दिया गया है।

मराठा नेताओं का खुला परिवारवाद

क्या विपक्षी नेता जुटेंगे राहुल की रैली में?

प्रशांत किशोर चुनाव नहीं लड़ेंगे

वेणुगोपाल की जिद में राहुल वायनाड लड़ रहे हैं

Exit mobile version