Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पंजाब विधानसभा अध्यक्ष विधायकों को मातृभाषा के प्रति करेंगे जागरूक

चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधावन (Kultar Singh Sandhawan) ने विधायकों को मातृभाषा के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया है। जन महत्व के विभिन्न मुद्दों पर विधायकों को जागरूक करने के लिए चलाए गए अभियान के तहत संधावन 7 फरवरी को विधानसभा सचिवालय में पंजाबी भाषा/मातृभाषा (Punjabi Language/Mother Tongue) पर परिचर्चा का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें विधायकों व पदाधिकारियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

ये भी पढे़ं- http://17 साल बाद सीआरपीएफ ने नक्सलियों के गढ़ में स्थापित किया शिविर

 विधानसभा प्रवक्ता के अनुसार मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए 21 फरवरी को मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मद्देनजर संधवान यह चर्चा आयोजित कर रहे हैं। साथ ही न्यायालयों में पंजाबी भाषा (Punjabi Language) को लागू करने के संबंध में भी विधायकों को जागरूक किया जाएगा। राज्य सरकार ने मातृभाषा के महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करने और पंजाबी को लागू करने के लिए एक अभियान भी शुरू किया है। इसी के तहत नवंबर को पंजाबी माह के रूप में मनाया जाता है। पिछले नवंबर में अमृतसर (Amritsar) में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने 21 फरवरी तक सभी बोर्ड पंजाबी भाषा में लगाने के निर्देश दिये थे। आदेश का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। (आईएएनएस)

Exit mobile version